हल्द्वानी। सोमवार के दिन महापौर गजराज बिष्ट, नगर आयुक्त और थाना बनभूलपुरा की टीम ने लाइन नंबर 8 और चोरगलियां रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। हालांकि, अतिक्रमणकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद मंगलवार की सुबह नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने स्वयं रेलवे बाजार और चोरगलियां रोड पर पहुंचकर सड़क पर रखे सामान को हटाया और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में सामान सड़क पर रखा हुआ मिला तो उसे ज़प्त कर लिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया कि वे छज्जे और नालियों को ढकने वाले अवैध निर्माण को हटा लें, अन्यथा जेसीबी मशीन से उन्हें तोड़ दिया जाएगा।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह की कार्रवाई: चोरगलियां रोड से हटाया अतिक्रमण!
