हल्द्वानी। सूचना के अनुसार भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में मंगलवार की शाम खेत में चारा काट रही किशोरी को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। किशोरी का शव कुछ दूर छोड़कर बाग भाग गया, किशोरी की मौत के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इससे पहले भी बाघ दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है। मंगलवार की शाम पांच बजे निकिता शर्मा (18) पुत्री विपिन चंद्र शर्मा खेत में चारा काट रही थी। बताया जा रहा है की अचानक घात लगाए बाघ ने निकिता पर हमला कर उसे जंगल की ओर उठा ले गया। परिजनों के हल्ला मचाने के बाद बाघ शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष है!