
हल्द्वानी: रेलवे क्रॉसिंग के समीप मस्तान शाह बाबा की मजार के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

