हल्द्वानी। नैनीताल जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को अवैध नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है।
दिनांक 07 अप्रैल 2025 को उपनिरीक्षक मोनी टम्टा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था की देखरेख एवं गश्त के दौरान मोहम्मदी मस्जिद इन्द्रानगर बनभूलपुरा, हल्द्वानी क्षेत्र में थे, जहां उन्होंने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुकीम उर्फ मामू पुत्र मौ० युसूफ निवासी मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा, उम्र 41 वर्ष एवं रियासत पुत्र लियाकत निवासी इन्द्रानगर ठोकर थाना बनभूलपुरा, उम्र 49 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से कुल 36 नशीले इंजेक्शन बरामद किए, जिनमें 21 Buprenorphine Injection IP 2 ml और 15 Pheniramine Maleate Injection IP 10 ml शामिल हैं। इन इंजेक्शनों का प्रयोग नशे के लिए किया जाता है और इनका अवैध रूप से रखना व उपयोग करना एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध है।

इस संबंध में थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। साथ ही, दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र की जा रही है।
इस कार्रवाई को सफल बनाने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोनी टम्टा, कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा, दिलशाद अहमद, सुनील कुमार एवं महबुब अली शामिल रहे।
