उज्जैन में संत समागम: उत्तराखंड के दो संतों को मिली अखाड़ा परिषद की बड़ी जिम्मेदारी

Spread the love

उज्जैन स्थित महाकाल की नगरी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सप्तऋर्षि अखाड़ा परिषद के संत समागम सम्मेलन में उत्तराखण्ड की देवभूमि जागेश्वर धाम के द्वादश ज्योतिर्लिंग के मुख्य पुजारी श्री हेमन्त भट्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। परिषद के संस्थापक श्री सच्चिदानंद बालप्रभु जी महाराज, जगद्गुरु अवधेश प्रपन्नाचार्य जी तथा परिषद अध्यक्ष ऋषि हर मनोज दास गुरुजी की पावन उपस्थिति में विधिवत पट्टाभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर की पट्टी से विभूषित किया गया। सनातन धर्म की रक्षा, अखाड़ों की संगठनात्मक सुदृढ़ता एवं संत परंपरा की गरिमा को बनाये रखने के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया। साथ ही उत्तराखण्ड के ऋषिवर कृष्ण चन्द्र काण्डपाल को राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया।

श्री श्री 1008 कैलाशानंद महाराज के उत्तराखण्ड आगमन पर आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित भक्तजनों ने पुष्प मालाएं एवं शॉल अर्पित कर उनका भव्य स्वागत किया। इसी अवसर पर महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज जी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए कृष्ण चन्द्र काण्डपाल को शॉल भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वे अपने दायित्व का पूर्ण निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद की आगामी योजनाओं की भी घोषणा की गई, जिसमें गुरुकुल पद्धति से शिक्षा, गौसेवा हेतु गौशालाओं का निर्माण, सनातन धर्म का प्रचार, धर्मांतरण की रोकथाम, संस्कृत भाषा का प्रचार, नशामुक्ति अभियान तथा धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन शामिल है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण चन्द्र काण्डपाल ने कहा कि महामंडलेश्वर जी की योजनाओं को मूर्त रूप देने हेतु चारों धामों व प्रसिद्ध मंदिरों के संतों एवं पुजारियों को अखाड़ा परिषद से जोड़ने का कार्य निरंतर किया जाएगा। 1825 में हरिद्वार में योगीराज श्री निर्वाणदेव महाराज द्वारा स्थापित यह अखाड़ा 13 अखाड़ों के समन्वय और धार्मिक आयोजनों के संचालन में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। जागेश्वर धाम के मंदिरों के निर्माण में ऐतिहासिक योगदान देने वाले महाराजा दीप चन्द्र, पवन चन्द्र और व्रीमल चन्द्र की भव्य मूर्तियां मंदिर में आज भी विराजमान हैं, जो सनातन आस्था की प्रतीक हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख विभूतियों में गोपेश्वर नाथ मंदिर कैंट बरेली के श्रीमन्त घनश्याम जोशी, आचार्य विष्णु शुक्ला, फार्मेसी अधिकारी रजनीश जोशी, बेस अस्पताल अल्मोड़ा के देवेन्द्र महरा, प्रकृति दीक्षा नर्सरी के दीपक धौनी, कृपा विद्यालय के गोविन्द उपाध्याय, पुष्कर सिंह चौहान, आचार्य अमित, विजय सनवाल, डॉ. संदीप गौड़ आदि शामिल रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर श्री श्री 1008 कैलाशानंद महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और अखाड़ा परिषद की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *