हल्द्वानी में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो सौदागर गिरफ्तार, 250 अवैध इंजेक्शन बरामद

Spread the love

हल्द्वानी: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान हल्द्वानी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने दो नशीले पदार्थों के सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से 250 अवैध इंजेक्शन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अनस उर्फ गुल्ला (22 वर्ष) और मोहम्मद मुशीर (23 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके के निवासी हैं। पुलिस टीम ने तीनपानी बाईपास के पास स्थित भट्टक्रेन सर्विस दुकान के नजदीक चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा। आरोपी अनस के कब्जे से 75 Buprenorphine इंजेक्शन (2 ml) और 75 Pakavil इंजेक्शन (10 ml) बरामद किए गए, जबकि आरोपी मुशीर के पास से 50 Buprenorphine इंजेक्शन (2 ml) और 50 Pakavil इंजेक्शन (10 ml) पाए गए। कुल मिलाकर 250 अवैध इंजेक्शन जब्त किए गए।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ये नशीले इंजेक्शन दिलशाद नाम के एक व्यक्ति से खरीदकर हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर बेचते थे। आरोपी अनस पहले भी अवैध गैस रिफिलिंग के एक मामले में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त की कई शिकायतें दर्ज थीं।

इस सफल ऑपरेशन के लिए एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500 रुपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। गिरफ्तारी टीम में कोतवाली हल्द्वानी के वरिष्ठ निरीक्षक रोहताश सिंह सागर, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, सहायक उपनिरीक्षक अशोक जोशी, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल संतोष बिष्ट, चंदन नेगी, अरुण राठौर और प्रकाश कार्की शामिल थे।

थाना हल्द्वानी में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नशीले पदार्थों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *