महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुंची सलाखों के पीछे, 12 मोटरसाइकिलें बरामद, दो गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। थाना सेलाकुई क्षेत्र में हुई एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया और 12 दोपहिया वाहन बरामद किए। घटना 17 मार्च 2025 की है, जब महेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने थाना सेलाकुई में अपनी मोटरसाइकिल (यू0के0-16-सी-4538) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच में पता चला कि यह घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चोर गिरोह से जुड़ी हो सकती है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शोभित राज (18 वर्ष) और गीतम राजपूत (22 वर्ष) शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और कन्नौज जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस द्वारा अभियुक्तों से की गई पूछताछ में उन्होंने देहरादून और हरिद्वार के विभिन्न इलाकों से कई दोपहिया वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने कैंचीवाला क्षेत्र में एक खाली प्लॉट से 12 दोपहिया वाहन बरामद किए। बरामद वाहनों में से एक वाहन थाना सेलाकुई में चोरी हुई मोटरसाइकिल और एक वाहन थाना भगवानपुर, हरिद्वार में चोरी हुई मोटरसाइकिल पाई गई। शेष वाहनों के संबंध में अन्य थानों और जिलों से जानकारी जुटाई जा रही है।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते थे। चोरी किए गए वाहनों को अभियुक्त शोभित राज के कैंचीवाला स्थित किराए के घर के पास एक खाली प्लॉट में झाड़ियों के बीच छिपा दिया गया था। अभियुक्त इन वाहनों को बाहरी राज्यों में ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में थानाध्यक्ष शैंकी कुमार, अ०उ०नि० भरत सिंह नेगी, कां० प्रवीण, कां० शीशपाल, कां० सुधीर, कां० उपेंद्र भंडारी, कां० अनीश, कां० संदीप, कां० जितेंद्र (SOG ग्रामीण), और का० नवनीत (SOG ग्रामीण) शामिल थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *