दिनांक 24.8.2024 को कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचापुल तिराहा तक रहेगा यातायात डायवजर्न प्लान

Spread the love

नोट- यह डायवर्जन प्लान प्रातः 10:00 बजे से 17:00 बजे तक प्रभावी रहेगा ।

  • 1- शहर हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जाने वाले समस्त वाहन कुसुमखेड़ा तिराहा से कमलुवागंजा होते हुए लामाचौड़ से अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • 2- कालाढूंगी से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन लामाचौड़ तिराहा से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से कुसुमखेड़ा होते हुए शहर की ओर आएंगे।
  • 3- कठघरिया से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन-
  • ऊंचापुल से चौफला चौराहा होते हुए चंबल पुल से शहर हल्द्वानी की ओर आयेंगे।
  • ऊंचापुल से हनुमान मंदिर होते हुए कुसुमखेड़ा से शहर हल्द्वानी की ओर आयेंगे।
  • 4-शहर हल्द्वानी से कटघरिया की ओर जाने वाले समस्त वाहन-
  • कुसुमखेड़ा तिराहा से हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए ऊंचापुल से अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • चंबल पुल से चौंफला चौराहा से नहर कबरिंग रोड होते हुए ऊंचापुल से अपने गंतव्य को जाएंगे ।
    कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचापुल तिराहा तक और ऊंचापुल से कुसुमखेड़ा तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *