- मोबाइल फोन का इस्तेमाल किये जाने पर परिजनों ने डांटा
- परिजनों के डांटने पर युवती ने लगाई फांसी
देहरादून। दिनांक 5 मार्च 2024 को कोतवाली ऋषिकेश में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से प्राप्त डेथ मैमो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक युवती उम्र 15 वर्ष द्वारा अपने घर में फांसी लगाई गई थी, जिसे उसके परिजनों के द्वारा राजकीय चिकित्सालय में लाया गया, जो कि मृत अवस्था में है।
प्राप्त सूचना पर पुलिस बल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचा और जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि मृतक किशोरी को मोबाइल फोन का इस्तेमाल किये जाने पर उसके परिजनों के द्वारा डांट दिया था, जिस पर उसने रस्सी के माध्यम से पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। शव का पंचायत नामा भरकर मोर्चरी में रखा गया है, पोस्टमार्टम की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी| अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है।