
ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रामसभा बड़ौन तोक निवासी 50 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी तेजराम का शव गुरुवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास गोला नदी में बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार तुलसी देवी मंगलवार को घर के पास बसोटिया नदी किनारे घास काटने गई थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों व ग्रामीणों की खोजबीन के दौरान महिला के चप्पल और दराती नदी किनारे मिलीं, जिससे आशंका जताई गई कि वह नदी में बह गई होगी।
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया। गुरुवार को हल्द्वानी में गोला नदी से महिला का शव बरामद हुआ। उपनिरीक्षक एसडीआरएफ भावना ने बताया कि शव की पहचान तुलसी देवी के रूप में की जा रही है। वहां नहीं महिला की छह उंगलियां थी और यह मिली महिला के भी हाथ में छह उंगलियां है इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि यह वही महिला ही है। वहां नहीं मिली महिला की छह उंगलियां थी और यह मिली महिला के भी हाथ में छह उंगलियां है इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि यह वही महिला ही है, परिजनो को शिनाख्त के लिये सूचित कर दिया गया है।
