आगजनी की घटना में फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। दिनाँक 14.04.2024 को वादी राजकुमार पुत्र स्व0 मूलचन्द्र, निवासी ग्राम नया गांव जमनीपुर थाना सहसपुर देहरादून के द्वारा थाना सहसपुर में आकर लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 11-04-2024 की रात्री मे उनकी दुकान मे अनिल कुमार पुत्र बच्चन दास, निवासी जमनीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून व उसकी पत्नी भारती देवी तथा पुत्र देवांश के द्वारा आग लगा दी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर में सम्बन्धित धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया।

आगजनी की घटना के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष सहसपुर को आगजनी की घटना मे शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। घटना में शामिल अभियुक्तगण घटना के पश्चात मौके से फरार चल रहे थे, गठित पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करते हुए आज दिनांक 20.05.24 को नामजद अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र बच्चन दास निवासी जमनीपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून को लांगा रोड से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका व राजकुमार का पिछले कई समय से दुकान हटाने को लेकर विवाद चल रहा था, इस दौरान अभियुक्त व उसके परिजनो द्वारा कई बार वादि को दुकान को हटाने के लिये कहा था, परन्तु राजकुमार द्वारा दुकान न हटाने पर अभियुक्त अनिल कुमार द्वारा अपनी पत्नी व पुत्र के साथ मिलकर दिनांक 11.04.24 की रात्री मे राजकुमार की दुकान को आग लगा दी थी। पुलिस टीम मे उ0नि0 विनय मित्तल, कानि0 संदीप, कानि0 गणेश नेगी मोजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *