हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के न्यूरो सर्जरी विभाग में पूर्व से अभी तक 1000 (एक हजार) ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर कीर्तिमान स्थापित किया है। उक्त जानकारी देते हुए न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने बताया कि उनके द्वारा 500 से अधिक ऑपरेशन विगत 4 वर्षो में किये गये है। न्यूरो सर्जरी विभाग और डा0 अभिषेक राज के द्वारा अधिक ऑपरेशन करने की उपलब्घि से मेडिकल कॉलेज व चिकित्सालय का मान बढ़ा है। इनके द्वारा किये गये ऑपरेशनों में कई जटिल ऑपरेशन भी शामिल है।
डा0 अभिषेक राज ने ब्रेन ट्यूमर, सर्वाइकल, ब्रेन हेमरेज, गर्दन की हड्डी टूटने आदि के अत्यधिक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर मरीज व तीमारदारों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है। न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने बताया कि अधिकतर ऑपरेशन कुमाऊ के मरीजों के साथ-साथ अन्य राज्य उत्तर प्रदेश से आये मरीजों के भी किये गये जो अपनी आर्थिक स्थिति के चलते निजी चिकित्सालयों में ऑपरेशन कराने में असमर्थ थे।
न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में उक्त ऑपरेशनों के लिए 2-5 लाख रूपये खर्च करने पड़ते, लेकिन सुशीला तिवारी चिकित्सालय में अधिकतर ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क किये गये, तथा यदि कोई रोगी आयुष्मान योजना व बी0पी0एल0 से पात्र नही है और वह गरीब है तो प्राचार्य के द्वारा पूर्ण रूप से छूट कर निःशुल्क किये गये है। उक्त ऑपरेशन में न्यूरो सर्जरी विभाग की टीम व डा० अमित देवल न्यूरो सर्जन का भी योगदान रहा हैँ।
डा0 अभिषेक राज ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक व उपकरणों से मरीजों के जटिल से जटिल ऑपरेशन किये जा रहे है और चिकित्सालय में न्यूनतम दरों में जांचें हो रही है। वही न्यूरो सर्जरी की ओ0पी0डी0 में मात्र 5 रू० के ओ0पी0डी0 शुल्क में प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज द्वारा 200 मरीजों को देखकर उचित परामर्श दिया जा रहा है, जिसका लाभ कुमाऊ के मरीजों के साथ-साथ अन्य राज्य के मरीज भी उठा रहे है।
डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने न्यूरो सर्जरी विभाग के द्वारा पूर्व से वर्तमान तक 1000 सर्जरी पूर्ण करने तथा न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि चिकित्सालय व हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने 500 से अधिक ऑपरेशन सफलतापूर्वक किये है, व न्यूनतम दरों मे उत्तम चिकित्सा मिलने से चिकित्सालय मे आने वाले रोगियों को लाभ मिल रहा हैँ।