- सड़क किनारे खड़े वाहनों और व्यक्तियों को ट्रक ने मारी टक्कर
- घायलों में से दो की मौके पर मौत, तीसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
- ट्रक चालक गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच
देहरादून। 23 नवंबर 2024 की रात करीब 10 बजे देहरादून में नटराज चौक के पास फ्लाईओवर के नीचे एक दर्दनाक हादसा हो गया। देहरादून की मुख्य सड़क पर चढ़ते समय तेज गति से आ रहे ट्रक संख्या UK14CA 3234 ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन व्यक्ति भी चपेट में आ गए, जो वहां खड़े थे। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
दौरान उपचार दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल का इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा था। लेकिन आज सुबह जतिन नामक घायल व्यक्ति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान गुरजीत सिंह (36) निवासी शेरगढ़ रेशम माजरी, त्रिवेन्द्र पंवार (71) निवासी देहरादून रोड ऋषिकेश, और जतिन (23) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस ने घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर चालक विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। विजय कुमार, उम्र 40 वर्ष, रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र के रूमसी गांव का निवासी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।