- पुलिसकर्मियों पर हमला, SSP के निर्देश पर हुई त्वरित कार्रवाई
देहरादून: दिनांक 14 अप्रैल की रात्रि हर्रावाला क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान डीजे की तेज आवाज की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई और अभद्रता करने के मामले में डोईवाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौकी हर्रावाला में नियुक्त कांस्टेबल आशीष राठी और मंजीत कुमार रात्रि चीता ड्यूटी पर थे। कंट्रोल रूम से माता मंदिर हर्रावाला में तेज डीजे बजने की सूचना मिलने पर दोनों मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद अभियुक्तगण — 1. गोलू, 2. सागर, 3. निक्कू, 4. अनिल, 5. सौरव, 6. अंकित पासवान, 7. विनय पासवान — तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को रोकते हुए उनके साथ मारपीट की, गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी।
घटना के दौरान कांस्टेबल आशीष को सिर पर चोट आई तथा जब उन्होंने घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनका मोबाइल फोन छीनकर क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही, जागरण के आयोजन में प्रशासनिक अनुमति के आदेशों का उल्लंघन भी किया गया था।
प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला में मु0अ0सं0 96/2025 धारा 191(2)/132/121(1)/126(2)/223(बी)/351(3)/352/324(2)/3(5) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों का अनुपालन करते हुए डोईवाला थाना पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर सूचना तंत्र सक्रिय किया गया। सीसीटीवी फुटेज और सुरागरसी के आधार पर आज दिनांक 16 अप्रैल 2025 को सभी सात नामजद अभियुक्तों को दिल्ली फार्म, हर्रावाला से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।