हल्द्वानी: हल्द्वानी के सर्किट हाउस में कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में आरटीए, अल्मोड़ा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अल्मोड़ा शहर से कलेक्ट्रेट तक बस सेवा की शुरुआत, बसों में ई-टिकटिंग प्रणाली, व्यवसायिक दो पहिया वाहनों के लिए परमिट, और 27 नवनिर्मित मोटर मार्ग पर वाहनों के संचालन जैसे कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें अनुमति दी गई।
आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि अल्मोड़ा शहर का घनत्व बढ़ता जा रहा है, और पहाड़ के भौगोलिक परिवेश के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही संभव नहीं है। उन्होंने व्यवसायिक टू व्हीलर टैक्सी के लिए ठेका परमिट की अनुमति देने की बात भी कही, जिसे लाभकारी माना गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कलेक्ट्रेट में आम जनता के लिए आवाजाही को सरल बनाने के लिए सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके अलावा, सदस्यों ने सुझाव दिया कि सिटी बस सेवा को धारानौला तक भी विस्तारित किया जाए, जिसके लिए समिति को सर्वे कर आगामी बैठक में प्रस्ताव रखने को कहा गया।
