हल्द्वानी। नगर आयुक्त हल्द्वानी पंकज उपाध्याय द्वारा बताया गया कि हल्द्वानी में यातायात की समस्या आ रही है । जिसके क्रम में सड़कों का चौड़ीकरण के लिए चिन्हकरण गतिमान है चिन्हीकरण की गई संपत्ति पर संबंधित को अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान करते हुए चौड़ीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर लो. नि.वि. निर्माण खंड हल्द्वानी के द्वारा विभिन्न मार्गों पर स्थित तिराहे/चौराहे को चौड़ा करके junction improvement करने की योजना तैयार कर स्वीकृत हेतु राज्य सरकार को प्रेषित किया गया था, राज्य सरकार से स्वीकृति प्राप्त होने के बाद कारवाई प्रारंभ की गई है। इसी क्रम में चौड़ीकरण की सीमा में आने वाली राजकीय/निजी संपत्ति को चिन्हित किया गया है।