
हल्द्वानी: हल्द्वानी में पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में सक्रिय पेशेवर अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े दो कुख्यात अपराधियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
जिन अपराधियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें सलमान पुत्र नाजिर निवासी लाइन नंबर-18 बनभूलपुरा और फरहान उर्फ बीड़ी पुत्र मोबिन निवासी लाइन नंबर-5 बनभूलपुरा शामिल हैं। दोनों पर पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित गंभीर मामले दर्ज हैं। सलमान के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2023 और 2025 में दो मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि फरहान के खिलाफ भी इसी अधिनियम के अंतर्गत 2023 और 2025 में दो मुकदमे दर्ज हैं।
इन दोनों अपराधियों के विरुद्ध धारा 3/4 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत चालानी रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को भेज दी गई है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।
