देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर अवैध नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नेहरू कॉलोनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 14 नवंबर 2024 को सीजीएसटी कार्यालय के पास सड़क चंचल तिराहा फुव्वारा क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान चन्द्रशेखर नेगी (25 वर्ष), पुत्र मातबर सिंह नेगी, निवासी ग्राम देवग्राम, पो. उर्गम, जिला चमोली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 440 ग्राम अवैध चरस बरामद की। मामले में थाना नेहरू कॉलोनी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण पुण्डीर (चौकी प्रभारी फुव्वारा), कांस्टेबल श्रीकांत ध्यानी, अर्जुन सिंह, और बृजमोहन शामिल रहे।