हल्द्वानी। दिनांक 22/04/24 को तनुज नैनवाल पुत्र रमेश चंद्र नैनवाल निवासी लोहारिया साल मल्ला ऊंचापुल मुखानी हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी बुआ बसंती देवी उम्र लगभग 90 वर्ष से डरा धमका कर कान के झुमके व गले का मंगलसूत्र छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में दी गई शिकायत के आधार पर अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी के सुपुर्द की गयी।
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु पुलिस टीम गठन के दिए निर्देश दिए गए। अनुपालन में प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ, तलाश किये जाने पर लूट में संलिप्त 01 युवक (दिलीप मौर्या पुत्र बहादुर मौर्या निवासी उन्हानी मकरंदपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी- बजुनिया हल्दु पोस्ट कटघरिया थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष) को बजुनिया हल्दु को जाने वाले रास्ते से मय लूट के समान पीली धातु के मंगलसूत्र व कान के झुमके के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी, हेड कांस्टेबल उमेश चंद जोशी, कांस्टेबल पूरन सिंह मौजूद रहे।