देहरादून। थाना रानीपोखरी क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक चौंकाने वाली घटना घटी। ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल सचिन मलिक (हे0का0 246) ने तेज रफ्तार से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल (स0: यू0के0-07-डीए-2327) को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने पुलिसकर्मी की अनदेखी करते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस हमले में सचिन मलिक गंभीर रूप से घायल हो गए और चालक मौके से फरार हो गया।
घायल पुलिसकर्मी को तत्काल जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद थाना रानीपोखरी में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में धारा 281, 125 और 121(2) भारतीय दंड संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अभियुक्त की पहचान की। जांच में पता चला कि बुलेट चालक उज्जवल नेगी (पुत्र जगत सिंह) है, जो रैनापुर, रानीपोखरी का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया।
इस ऑपरेशन में उपनिरीक्षक विक्रम सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र यादव, कांस्टेबल रवि कुमार और कांस्टेबल करमजीत शामिल रहे।
