हल्द्वानी। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध नशे के खिलाफ अभियान के तहत कालाढूंगी पुलिस ने 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में हुई।
रात्रि चेकिंग के दौरान शिव मंदिर के पास अभियुक्त कुलदीप सिंह, निवासी ग्राम हरिपुरा हरसान सेमल, थाना बाजपुर, जनपद उधम सिंह नगर, को एक प्लास्टिक की गैलन में 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम में कॉन्स्टेबल अमनदीप सिंह, स्वरूप सिंह और विवेक कुमार शामिल रहे।