हल्द्वानी। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद की उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी और केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का आभार जताते हुए तीनों राज्यों के पार्टी पदाधिकारी व मतदाताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री भट्ट ने कहा कि राज्यों के चुनाव में भाजपा की जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्र की पारदर्शी और विकास के प्रति संकल्पित सरकार की नीतियों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव में भी देश की जनता पुनः प्रधानमंत्री जी को देश की सेवा का मौका देगी और इन राज्यों के चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों करोड़ों कार्यकर्ताओं को सकारात्मक ऊर्जा देंगे।