चोरी के 04 दो पहिया वाहनों के साथ एक गिरफ्तार

Spread the love

  • 01 शातिर वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
  • वाहन चोरी की 03 घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा
  • अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, पूर्व में वाहन चोरी की घटना में जा चुका है जेल

देहरादून।

  • 01- दिनांक 06-06-24 को वादी शिव सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी रेशम माजरी लालतप्पड थाना डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी की स्कूटी सं0-यू0के0-07-बीएन-3723 (एक्टिवा) फनवैली हाट बाजार के पास से चोरी कर कर ली गयी है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
  • 02- दिनांक 08-06-2024 को वादी निखिल सिंघल पुत्र सतेन्द्र कुमार सिघल निवासी मिल रोड डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया की वादी की स्कूटी सं0- यू0के0-07- एएन-8460(एक्टिवा ग्रे रंग) को अज्ञात चोर द्वारा मिल रोड डोईवाला से चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
  • 03- दिनांक 09-06-2024 को वादी अमित राणा निवासी दुर्गा चौक जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि वादी की स्कूटी सं0- यू0के0-14-डी-4935 को वादी के निवास स्थान से चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियोगों के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। टीमों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए, साथ ही मैनुअल पुलिसिंग के तहत अभियुक्तों के समबन्ध में जानकारी की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप जौलीग्रान्ट क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09-06-2024 को घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मनीष बुढाकोटी पुत्र गोपी बुढ़ाकोटी निवासी ग्राम करतियां पट्टी नोदनु थाना रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल उम्र 19 वर्ष को यू0के0-14-डी-4935 के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य स्थानों से भी वाहन चोरी करना स्वीकार किया गया, अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा जौलीग्रान्ट क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार रोड पर स्थित सतनाम ढाबा के पीछे के जगंलों से अभियुक्त द्वारा छिपाई गयी चोरी की 03 अन्य स्कूटिया बरामद की गई। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर अभियुक्त के थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल से भी वाहन चोरी की घटना में जेल जाने की जानकारी मिली है।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से जिला पौडी का निवासी है तथा वर्तमान मे खैरा ढाबा, रेशम माजरी लालतप्पड मे कार्य कर रहा था। अभियुक्त द्वारा डोईवाला क्षेत्र मे लगने वाले हाट बाजार के आस-पास रैकी कर वहाँ खड़े ऐसे वाहनो को चिन्हित किया जाता था, जो भीड़-भाड़ से अलग स्थानो पर खड़े होते है तथा 2016 या उससे ऊपर के मॉडल के होते हैं। उक्त वाहनो को अभियुक्त द्वारा अपनी मास्टर-की से खोलकर चोरी कर वहां से ले जाकर जंगल में छिपा दिया जाता था, अभियुक्त उक्त चोरी के वाहनों को बिजनोर/सहारनपुर तथा उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में बेचने की फिराक था, किन्तु इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस टीम मे उ0नि0 सुमित चौधरी, चौकी प्रभारी जॉलीग्रांट, उ0नि0 मुकेश डिमरी, उ0नि0 देवेश खुगसाल, चौकी प्रभारी लालतप्पड़, हे0कानि0 देवेंद्र नेगी, कानि0 हंसराज, कां0 धर्मेंद्र नेगी मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *