जिलाधिकारी के निर्देश पर नैनीताल जनपद के नगरीय निकायों में दाखिल–खारिज आवेदनों के निस्तारण में आई तेजी

Spread the love

नैनीताल। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल के सभी नगरीय निकायों में संपत्ति से संबंधित दाखिल–खारिज (म्यूटेशन) आवेदनों के निस्तारण में उल्लेखनीय तेजी देखने को मिल रही है। आम जनता के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी द्वारा कम से कम समय में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिनकी समय-समय पर समीक्षा भी की जा रही है। इसी क्रम में नगर निकाय क्षेत्रों में म्यूटेशन से जुड़े मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल रोहिताश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद नैनीताल के सभी नगरीय निकायों में बीते दो माह में कुल 281 दाखिल–खारिज आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 151 आवेदनों का निस्तारण सक्षम अधिकारी स्तर से किया जा चुका है, जबकि शेष आवेदनों पर नियमानुसार प्रक्रिया प्रगति पर है।

नगर निगम हल्द्वानी में सर्वाधिक 187 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 105 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है। शेष 58 आवेदन वर्तमान में प्रक्रिया में हैं, जिन्हें निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के बाद निस्तारित किया जाएगा। नगर पालिका परिषद नैनीताल में कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 39 का निस्तारण हो चुका है, जबकि 27 आवेदन नामांकन एवं नोटिस अवधि पूर्ण न होने के कारण लंबित हैं।

नगर पालिका परिषद भीमताल में प्राप्त सभी 6 आवेदनों का पूर्ण निस्तारण कर दिया गया है, वहीं नगर पालिका परिषद कालाढूंगी में प्राप्त 1 आवेदन भी निस्तारित किया जा चुका है। नगर पालिका परिषद भवाली एवं रामनगर में क्रमशः 9 और 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और पालिका बोर्ड की स्वीकृति के उपरांत दाखिल–खारिज की कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत लालकुआं में प्राप्त 2 आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही जारी है।

जिलाधिकारी ने सभी नगरीय निकायों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दाखिल–खारिज से संबंधित आवेदनों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं नियमसम्मत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक विलंब का सामना न करना पड़े और प्रशासनिक प्रक्रिया में जनता का विश्वास बना रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *