हल्द्वानी। मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने देहरादून में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात कर कोविड महामारी के दौरान सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में तैनात आउटसोर्स स्टाफ नर्सों की सेवाएं जारी रखने की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर सहानुभूति जताते हुए आश्वासन दिया कि आउटसोर्स स्टाफ नर्सों के सामने रोजगार का संकट नहीं आने दिया जाएगा और उनकी नियुक्ति के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस संबंध में उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2020 में कोविड महामारी के दौरान पीसीएस आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल में 116 स्टाफ नर्सों की तैनाती की गई थी। हाल ही में इन नर्सों को उनकी कंपनी द्वारा सूचित किया गया कि अस्पताल में नियमित स्टाफ नर्सों की भर्ती हो जाने के कारण उनकी सेवाएं समाप्त की जा रही हैं। इस सूचना से परेशान स्टाफ नर्सों ने मेयर गजराज सिंह बिष्ट से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया और रोजी-रोटी के संकट से बचाने की गुहार लगाई।
इसके बाद मेयर बिष्ट ने देहरादून प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को इस मुद्दे से अवगत कराया और मानवीय आधार पर सभी 116 स्टाफ नर्सों को बहाल करने की मांग रखी। स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नर्सों की सेवाओं को जारी रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस मामले में मेयर बिष्ट ने कहा कि कोविड काल में इन नर्सों ने अस्पताल में अथक परिश्रम किया और रोगियों की सेवा की। ऐसे में उन्हें रोजगार के संकट में डालना उचित नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के सहयोग के लिए आभार जताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा।
