स्पा सेंटरों पर नैनीताल पुलिस की स्पा सेंटरों पर छापेमारी में छापेमारी, कई अनियमितताएँ उजागर

Spread the love

हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, 6 जनवरी 2025 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स प्रभारी उपनिरीक्षक मन्जू ज्याला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र के विभिन्न स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कई स्पा सेंटरों में नियमों के उल्लंघन की घटनाएँ सामने आईं। हल्द्वानी के Cloud 9 स्पा सेंटर, Health Club स्पा सेंटर, और Angelic Unisex Salon & Spa Center में विजिटर रजिस्टर में ग्राहकों का पूरा विवरण दर्ज नहीं पाया गया, ग्राहकों की आईडी का सत्यापन नहीं हुआ, और कर्मचारियों का वैध सत्यापन भी नहीं किया गया था। इन अनियमितताओं के चलते इन तीनों स्पा सेंटरों पर धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000-10,000 का जुर्माना लगाया गया।

काठगोदाम स्थित The Thai Unisex Spa Centre में वर्करों के सत्यापन की कमी पाई गई। वर्करों के पास मसाज सर्टिफिकेट नहीं था और विजिटर रजिस्टर अधूरा पाया गया। इस स्पा सेंटर पर भी धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000 का कोर्ट चालान किया गया।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य स्पा सेंटरों में हो रही अनियमितताओं को उजागर करना और नियमों के पालन को सुनिश्चित कराना था।

इस विशेष अभियान में उपनिरीक्षक मन्जू ज्याला और हेड कांस्टेबल गीता कोठारी शामिल रहीं। नैनीताल पुलिस ने सभी संबंधित संस्थानों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं और चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *