नानकमत्ता: मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा शुरू किए गए “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत प्रदेशभर में नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देशों पर काम कर रही एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना नानकमत्ता क्षेत्र से एमडीएमए (मेथाइलेंडायोक्सी मेथामफेटामाइन) ड्रग्स बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना कुनाल राम कोहली को गिरफ्तार कर लिया है।
कुनाल को नानकमत्ता के साहनी नर्सरी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया, जहां वह ड्रग्स नष्ट करने के प्रयास में था। पुलिस ने उसके कब्जे से 7.41 ग्राम एमडीएमए, लगभग 126 लीटर प्रिकर्सर कैमिकल्स और 28 किलो पाउडर बरामद किया, जिनका इस्तेमाल ड्रग्स बनाने में होता था।
यह गिरोह उत्तराखंड के सीमांत जनपदों में फैक्ट्रियां लगाकर एमडीएमए तैयार करता था और इसे मुंबई समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करता था। इससे पहले, महाराष्ट्र के ठाणे में 11 ग्राम एमडीएमए के साथ दो आरोपी पकड़े गए थे, जिन्होंने उत्तराखंड-नेपाल सीमा से मादक पदार्थ लाए जाने की जानकारी दी थी।
पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े कई अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। कुनाल कोहली लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर उत्तराखंड व महाराष्ट्र में कई मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की सतर्कता से उसे गिरफ्तार कर ड्रग्स माफिया के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह ने चम्पावत और पिथौरागढ़ में मुर्गी फार्म की आड़ में एमडीएमए की फैक्ट्री चला रखी थी और बनारस, गाजियाबाद, ठाणे से कैमिकल्स मंगवाकर ड्रग्स बनाते थे। इस कार्रवाई के बाद ड्रग्स की लगभग 12 करोड़ की तस्करी रोकी गई है।
पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं, जिनके आधार पर अन्य सहयोगियों और कैमिकल सप्लायर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।