- बाल अपचारी सहित 02 आरोपी आए गिरफ्त में
हरिद्वार। दिनांक 07/05/2024 को मौहल्ला कड़च्छ निवासी करीमुद्दीन द्वारा खुद की बाइक चोरी होने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरामदगी हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिसके अनुपालन में ज्वालापुर पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए मेन्युअल पुलिसिंग कर सेक्टर 2 बेरियर से बाल अपचारी सहित 02 आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। जिनकी निशांदेही पर चोरी के अन्य 04 दुपहिया वाहन बरामद किए गए। जो हरिद्वार व गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश से चोरी की गई हैं। मुकदमा उपरोक्त में दंड प्रक्रिया संहिता की बढ़ोतरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तो मे कपिल शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी सिलिरपुल कल दादरी थाना जारचा जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश व बाल अपचारी के पास से मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस मुकदमा उपरोक्त संबंधी, मोटरसाइकिल स्प्लेंडर संबंधित थाना ईकोटेक गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश, मोटरसाइकिल पल्सर, स्कूटी Activa नंबर बिना नंबर प्लेट इंजन नंबर DHGBUC72272, स्कूटी डयूट बिना नंबर आसमानी रंग इंजन नंबर JF50FU7257962 बरामद की गई।
पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार, प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल 1394 कर्म सिंह, कांस्टेबल 274 राजेश बिष्ट, कांस्टेबल 1190 आलोक नेगी, कांस्टेबल 329 नवीन छेत्री मौजूद रहे।