हल्द्वानी: नैनीताल में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद भर में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने चेकिंग और शांति व्यवस्था के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपी नसीम अहमद पुत्र महमूद हुसैन, निवासी मोहम्मदी वाली गली, इंद्रा नगर, बनभूलपुरा के पास से 15 पत्तों में कुल 112 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। उसे मोहम्मदी मस्जिद वाली गली से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नीरज चौहान, कांस्टेबल हरीश रावत, सुनील कुमार और दिलशाद अहमद शामिल रहे। नैनीताल पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।