नगर निगम हल्द्वानी बोर्ड बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Spread the love

हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी–काठगोदाम की बोर्ड बैठक आज 21 नवंबर 2025 को महापौर गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और अनुमोदन किया गया।

बैठक में नव–समाविष्ट क्षेत्रों में व्यावसायिक भवनों पर कर जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। साथ ही निगम कार्यालय के विस्तार हेतु 6.94 करोड़ रुपये तथा एसटीपी प्लांट से पाइपलाइन बिछाने के लिए 1.10 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर विचार किया गया।

इसके अलावा निगम की दुकानों के प्रथम तल का आवंटन, कृष्णा कत्था फैक्ट्री में कैंप कार्यालय स्थापित करना और वहां निवासरत लोगों के पुनर्वास की दिशा में कदम उठाए गए। एसडीएम कार्यालय के नमो भवन में स्थानांतरित होने के बाद उसकी इमारत नगर निगम को हस्तांतरित करने पर भी सहमति बनी।

स्वयं की भूमि पर निजी पार्किंग निर्माण की अनुमति, निगम दुकानों के किराए में दो माह की छूट, दुकान अनुबंधों का नवीनीकरण, निगम की खाली जमीन पर मीट मार्केट स्थापना, मंगल पड़ाव में वेन्डिंग ज़ोन निर्माण जैसे प्रस्ताव भी स्वीकार किए गए।

वर्कशॉप लाइन में दुकान निर्माण, छतरी चौराहे पर पुस्तकालय, बरेली रोड पर मण्डी के सामने दुकान निर्माण, ई–व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए 3 स्थानों का चयन, शनि बाजार पर चबूतरा निर्माण और कटघरिया चौराहे पर दुकान एवं लेबर शेड का निर्माण भी एजेंडे में शामिल रहा।

निगम कर्मचारियों की 100% उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बायोमेट्रिक मशीन को अनिवार्य किया गया, साथ ही निगम प्रमाणपत्रों के लिए यूजर चार्ज रसीद आवश्यक करने का निर्णय भी लिया गया। जजी कोर्ट के पास “आंचल मिल्क कैफे” निर्माण और कैनाल रोड का नाम जगत सिंह पागंती रखने का प्रस्ताव भी पारित हुआ।

कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड, रजत जयंती पर किए गए कार्यों की समीक्षा, पार्षदों के शैक्षिक भ्रमण और उपविधियों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।

बैठक में नगर आयुक्त परितोष वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, लेखाधिकारी, कर अधीक्षक सहित 43 पार्षद उपस्थित रहे। महापौर ने सभी पार्षदों, अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *