हल्द्वानी। बहुउद्देशीय भवन में तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद राशिद ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की। एक अर्जेंट कॉल में उन्हें जानकारी मिली कि एक गर्भवती महिला को तत्काल ऑपरेशन के लिए एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता है।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, हेड कांस्टेबल मोहम्मद राशिद ने बिना समय गवाए स्वयं ब्लड डोनेट किया। उनके इस नेक कदम से गर्भवती महिला का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया।
राशिद के इस सराहनीय कार्य की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। उन्होंने न केवल अपनी ड्यूटी निभाई, बल्कि मानवता का परिचय देते हुए समाज को एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया।