हल्द्वानी। कुमाऊं के मुख्य शहर हल्द्वानी को व्यवस्थित और सुचारु बनाने के उद्देश्य से नवनियुक्त सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं।
चौहान ने स्पष्ट किया कि शहर की सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण है, जिसे वह प्राथमिकता के आधार पर निपटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में आपसी सामंजस्य और जनसहभागिता से कार्य किया जाएगा ताकि व्यापारियों और आम जनता दोनों को असुविधा न हो।
सिटी मजिस्ट्रेट ने यह भी बताया कि व्यापारियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए जाएंगे ताकि बाजारों में सुचारू संचालन हो सके। उन्होंने कहा कि जो लोग फुटपाथ और सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे हैं, उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
शहर की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति को मजबूत करने की बात कही। साथ ही, उन्होंने हल्द्वानी में चल रहे ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा को लेकर भी गाइडलाइन जारी किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन वाहनों को केवल नियमों के तहत ही संचालित होने दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के निर्देशों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चौहान ने यह आश्वासन दिया कि हल्द्वानी शहर की सभी प्रमुख समस्याओं को सुनियोजित तरीके से हल किया जाएगा और जनता को बेहतर प्रशासनिक सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।