
हल्द्वानी: हल्द्वानी की बेटी भार्गवी रावत ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। बिहार के बेगूसराय में 4 से 7 सितंबर तक आयोजित मॉर्डन पेंटाथलॉन के लेजर रन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भार्गवी ने तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए। उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा, रिले स्पर्धा और टीम स्पर्धा—तीनों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
लेजर रन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 3×600 मीटर दौड़ पूरी करनी होती है और इसके साथ तीन बार शूटिंग करनी होती है। इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में भार्गवी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
भार्गवी वर्तमान में कोच दयाल सिंह फर्सवान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उनके माता-पिता मोनी रावत और दीपक रावत क्रमशः राजकीय इंटर कॉलेज मोती नगर हल्द्वानी एवं राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा हल्द्वानी में अध्यापक हैं। भार्गवी वुडलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में कक्षा 9 की छात्रा हैं।
उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने भी भार्गवी की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
