हल्द्वानी में नगर निगम चुनाव का माहौल गरमाता जा रहा है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने मुखानी रोड पर कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गपाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक मंच पर नजर आए। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि ललित जोशी जैसे समर्पित और सामान्य परिवार से जुड़े नेता को मेयर का उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस ने जनता के हितों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने जोशी के राज्य आंदोलन में निभाई गई भूमिका और पार्टी नेताओं व जनता से मिल रहे अपार समर्थन पर विश्वास जताया।
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता को परिवर्तन का निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में ही हल्द्वानी शहर की तस्वीर और तकदीर बदल सकती है।
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने भाजपा शासन पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि इंदिरा हृदयेश के कार्यकाल में जो सड़कें चमचमाती थीं, उन्हें भाजपा सरकार ने खोदकर शहर की हालत खराब कर दी है। उन्होंने जनता से इस कुप्रबंधन का जवाब देने की अपील की।
चुनावी कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही कांग्रेस ने अपना प्रचार अभियान और तेज कर दिया है। नेताओं ने जनता से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की और हल्द्वानी के विकास का वादा किया।