हल्द्वानी। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी प्रवास के दौरान सर्किट हाउस, काठगोदाम में विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य विकास की धारा को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाना है। इसके लिए सरलीकरण, समाधान और निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने जनहित और विकास से जुड़े मामलों में प्रक्रिया को सरल बनाकर त्वरित समाधान और निस्तारण करने पर जोर दिया।


व्यापारियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी शहर में विकास कार्य के तहत सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिन व्यापारियों की दुकानें इस परियोजना से प्रभावित हो रही हैं, उनके लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा ताकि वे अपना व्यवसाय सुचारू रूप से जारी रख सकें।
इस दौरान संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के माप को 12 मीटर से घटाकर 10 मीटर करने का आग्रह किया, जिससे 90 प्रतिशत व्यापारियों को राहत मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में मुकेश धींगड़ा, विनय विरमानी, कनिष्क धींगड़ा, सावन नागपाल, बलविंदर सिंह, सनी विरमानी, मनोज अरोड़ा, सतवंत सिंह और पंकज कंसल शामिल थे।


इस मौके पर विधायक सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडी परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. अनिल कूपर, दीपक महरा, डॉ. जोगिंदर पाल सिंह रौतेला और कई अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
