हल्द्वानी और लालकुआँ पुलिस की दो बड़ी कामयाबियाँ: लूट और चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी

Spread the love

हल्द्वानी: हल्द्वानी में रणजीत सिंह कॉलोनी, थाना सुनगड़ी, जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) निवासी छेदा लाल ने कोतवाली हल्द्वानी में एक गंभीर लूट की शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के अनुसार, एक अज्ञात कार संख्या UP32LN 2205 के चालक और उसके साथियों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस शिकायत पर थाना हल्द्वानी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 208/2025 दर्ज की गई, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता द्वारा की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसमें एसओजी और थाना हल्द्वानी के अधिकारी शामिल रहे। सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद आरोपी पहचान में आए और उसी दिन मुक्त विश्वविद्यालय के पास जंगल से कार सहित लूटा गया माल बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में गैंगलीडर राम कृपाल (39 वर्ष), संतराम (28 वर्ष) और श्रीनाथ उर्फ श्रीराम (66 वर्ष), सभी निवासी शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। इनके पास से ₹6,740 नकद, कपड़ों से भरा बैग, कार संख्या UP32LN 2205 और कुछ लिफाफे बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे भोले-भाले लोगों को चेकिंग का भय दिखाकर लिफाफे में पैसे डालने का झांसा देते हैं और धोखे से उसे बदल देते हैं, विरोध होने पर जबरन लूट करते हैं। इस घटना में भी उन्होंने पीड़ित का बैग छीनकर भागने की बात स्वीकार की।

इस कार्यवाही में वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेन्द्र प्रसाद, उपनिरीक्षक संजीत राठौर, भूपेन्द्र सिंह मेहता, जितेन्द्र बुराठोकी, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, अनिल जौहरी, अनिल गिरी, सन्तोष विष्ट, धीरेन्द्र अधिकारी, संतोष (एसओजी), किशोर रौतेला और हेड कांस्टेबल समीम आलम की भूमिका सराहनीय रही।


लालकुआँ में दिनदहाड़े जेवरात चोरी का पर्दाफाश: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार, अवैध तमंचा और बाइक बरामद


दूसरी ओर, लालकुआँ क्षेत्र के हल्दुचौड़ अंतर्गत दिनांक 18 जून 2025 को वादी श्रीमती गीता जोशी निवासी बमेठा बंगर द्वारा कोतवाली लालकुआँ में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात चोरों ने दिन में घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इस पर थाना लालकुआँ में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(1)/331(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक शंकर नयाल को सौंपी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच और 30 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। इसके परिणामस्वरूप 1 जुलाई 2025 को दो अभियुक्तों को चोरी के माल को बेचने के प्रयास में हल्दुचौड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चोरी गए जेवरात, एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों में नाहिद खान पुत्र ताहिर खान निवासी अलीखें मोहल्ला, हाथा, कोतवाली काशीपुर और नूरूद्दीन पुत्र अफसर आलम निवासी कूचबिहार, काशीपुर शामिल हैं। नाहिद खान एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में चोरी, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े कुल 16 मामले दर्ज हैं। बरामद माल में नाहिद खान से एक मंगलसूत्र, दो झुमके, दो पायल, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जबकि नूरूद्दीन से एक मंगलसूत्र, एक बिछुआ और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई।

इस सफलता में उपनिरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल दलीप कुमार, उमेश गिरी, मनीष कुमार, चन्द्रशेखर मल्होत्रा और कुबेर राणा की भूमिका उल्लेखनीय रही।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *