- मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के सख्त निर्देशों पर राजधानी में चला व्यापक चेकिंग अभियान
- एसएसपी द्वारा स्वयं अभियान की अगुआई करते हुए पटेल नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया
- जनपद के समस्त थानों में पुलिस व गोरा शक्ति चीता पुलिस अभियान के दौरान रही मौजूद
- सड़क किनारे स्थित होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों/फूड स्टालों/फूड वैनों पर गौरा शक्ति चीता यूनिट द्वारा भी की आकस्मिक चैकिंग
- होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों/फूड स्टालों/फूड वैनों में पेय एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट सम्बन्धित चैकिंग करते हुए कार्यरत कर्मियों का किया सत्यापन
- साफ-सफाई/सुरक्षा व्यवस्था तथा गुणवत्ता परीक्षण के दृष्टिगत प्रतिष्ठानों के किचन एरिया को किया चैक
- चैकिंग के दौरान होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु जागरूक करते हुए किया प्रेरित। किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सीसीटीवी फुटेजों की कभी भी की जा सकेगी चैकिंग
- अच्छी साफ-सफाई रखने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु पुष्प देकर किया उनका उत्साहवर्धन।
देहरादून। उत्तराखंड में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के तहत व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने होटल, ढाबे, फूड स्टॉल्स और अन्य प्रतिष्ठानों में सफाई, हाइजीन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन जांच की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों और गौरा चीता यूनिट द्वारा अभियान चलाया गया। 1047 प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जिसमें पेय और खाद्य पदार्थों में मिलावट, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्थाओं की कड़ी समीक्षा की गई।


अभियान के दौरान 135 संचालकों के प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर पुलिस एक्ट के तहत चालान काटे गए। वहीं, 127 व्यक्तियों को सत्यापन न कराने पर थाने लाया गया, जहां उनके सत्यापन की प्रक्रिया प्रचलित है।
अधिकारियों ने प्रतिष्ठान मालिकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने, साफ-सफाई और हाइजीन बनाए रखने के प्रति जागरूक किया। जिन प्रतिष्ठानों में उच्च स्तर की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पाई गई, उन्हें सम्मानित करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किए गए। अन्य प्रतिष्ठान मालिकों को भी स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।


एसएसपी देहरादून ने स्वयं पटेलनगर थाना क्षेत्र में अभियान का नेतृत्व किया और सभी अधीनस्थ अधिकारियों को ऐसे अभियानों को नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश दिए।






