भवाली: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने जनपद में बढ़ते अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सख्त चैकिंग और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी के अंतर्गत भवाली क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा के नेतृत्व में खैरना पुलिस चौकी की टीम ने 29 अक्टूबर 2024 को खैरना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक नशे में धुत पिकअप चालक को गिरफ्तार किया। आरोपी चालक दीप सिंह नेगी, निवासी ग्राम जाख, अपने वाहन संख्या UK04TB7426 को शराब के नशे में लहराते हुए चला रहा था। पुलिस टीम ने खैरना बाजार में उसे रोका, एल्कोमीटर से चैक किया, और मेडिकल परीक्षण के बाद एमवी एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, चालक का वाहन सीज कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल जगदीश धामी, और कांस्टेबल प्रयाग जोशी शामिल रहे। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं पर लगाम लगाना है। नैनीताल पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से यह संदेश गया है कि नशे में वाहन चलाना गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।