हल्द्वानी। कड़ाके की सर्दी में बेसहारा व सड़क पर सोने वाले लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी की टीम ने हल्द्वानी के अनेक स्थानों में कंबल बांटे। उन्होंने कहा कि वे हर साल सड़क के आसपास घूमने वाले लोगों को ठंड के मौसम में कंबल बांटते आये हैं और आगे भी इसे जारी रखेंगे। इस दौरान उमेर मतीन सिद्दीकी, विक्की खान, अजहर मालिक, मोहम्मद फहाद, अरीब सिद्दीकी, शहजादा, नदीम मालिक मौजूद रहे।


