हल्द्वानी। मरीजों के लिए खुशखबरी! आज, 22 अगस्त 2024, गुरुवार से डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी जांचों की कम्प्यूटराईज्ड बिलिंग की सुविधा शुरू हो गई है। पहले ओपीडी जांचों की बिलिंग मैनुअल तरीके से की जाती थी, लेकिन अब मरीजों के लिए यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो गई है।
इस परिवर्तन का श्रेय डा. अरूण जोशी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी को जाता है, जिन्होंने इस व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करने के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने बताया कि इस नई व्यवस्था से मरीजों को बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा मिलेगी।
डा. जोशी ने आगे बताया, “हमारा लक्ष्य है कि चिकित्सालय में मरीजों को उच्चतम स्तर की सुविधाएं और बेहतर उपचार मिले। कम्प्यूटराईज्ड बिलिंग प्रक्रिया की शुरूआत इसके एक महत्वपूर्ण कदम का हिस्सा है। भविष्य में हम मरीजों को ऑनलाइन भुगतान और ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी प्रदान करने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो जल्दी ही उपलब्ध होगी।”
यह नई सुविधा मरीजों को अधिक सुविधा और दक्षता प्रदान करेगी, और चिकित्सालय की सेवाओं को और भी बेहतर बनाएगी।