
हल्द्वानी: आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को हल्द्वानी शहर के क्षतिग्रस्त मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ लोनि.वि., ब्रिडकुल और जलसंस्थान के अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढामुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए हैं। वर्षाकाल में डामरीकरण का कार्य संभव नहीं होने के कारण उन्होंने वैकल्पिक तरीकों से सड़क मरम्मत करने के आदेश दिए।
आयुक्त दीपक रावत ने कुमाऊं मंडल के सभी जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त सड़कों की नियमित मॉनिटरिंग करें और प्राथमिकता के साथ उन्हें गड्ढामुक्त किया जाए। साथ ही वर्षाकाल समाप्त होने के बाद सड़कों की स्थायी मरम्मत भी सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने काठगोदाम नवनिर्मित रोडवेज बस स्टेशन के समीप सड़क, देवलचौड़ चौराहा मार्ग और टीपीनगर सड़क का जायजा लिया। काठगोदाम रोडवेज निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि नवनिर्मित बस स्टेशन से पानी आने और पेयजल लाइन लीकेज के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। इस पर आयुक्त ने जलसंस्थान के अधीक्षण अभियंता को तत्काल लीकेज सुधारने और स्टेशन से आने वाले पानी को ड्रेनेज सिस्टम में परिवर्तित करने के निर्देश दिए।
देवलचौड़ और टीपीनगर मार्गों पर निरीक्षण के दौरान लोनि.वि. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इन मार्गों को जल्द ही गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा। आयुक्त ने कहा कि शहर में जहां भी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, संबंधित अधिकारी नियमित निरीक्षण करें और वर्षाकाल में वैकल्पिक तरीकों से उनकी मरम्मत सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता जलसंस्थान विशाल सक्सेना, अधिशासी अभियंता लोनि.वि. प्रत्युष कुमार तथा ब्रिडकुल के अधिकारी भी मौजूद रहे।
