देहरादून। की रात को सुभारती हॉस्पिटल ने थाना प्रेमनगर को एक डेथ मेमो भेजा, जिसमें बताया गया कि एक 3 वर्षीय बालक की ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गई।
मृतक बालक दीपक पुत्र गिरीश, निवासी पार मोहल्ला झाझरा, अपने पड़ोसी के ट्रैक्टर पर बैठा था। ट्रैक्टर से गिरने के बाद बालक को गंभीर चोटें आईं और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेजा गया है। फिलहाल, इस मामले में तहरीर प्राप्त होने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।