
देहरादून। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लगातार बढ़ते ठगी के मामलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने साफ शब्दों में कहा है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने के 10 अलग-अलग मामलों में एसएसपी ने तुरंत अभियोग दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
जांच में सामने आया है कि फर्जी एजेंसियों व व्यक्तियों ने कुल 19 युवाओं से 48 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। इनमें इटली, पोलैंड, जर्मनी, सऊदी अरब, न्यूजीलैंड और दुबई भेजने का झूठा झांसा देकर युवाओं से मोटी रकम वसूली गई। कई मामलों में फर्जी वीजा, फर्जी वर्क परमिट और फर्जी ऑफर लेटर थमाकर ठगी को अंजाम दिया गया।
फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट द्वारा की गई जांच में पुष्टि हुई कि सभी शिकायतों में युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर संगठित तरीके से धोखाधड़ी की गई है। इसके बाद एसएसपी देहरादून ने एक-एक प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
साथ ही एसएसपी ने युवाओं और अभिभावकों से विशेष अपील की है कि वे विदेश में नौकरी या पढ़ाई के लिए सिर्फ भारत सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसियों/फर्मों से ही संपर्क करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी जॉब ऑफर लेटर, वीजा या टिकट को बिना सत्यापित किए स्वीकार न करें। सभी दस्तावेजों को संबंधित संस्थान और अधिकृत पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से वेरीफाई करें।
एसएसपी ने यह भी बताया कि अधिकृत एजेंसियों की पूरी जानकारी भारत सरकार के Ministry of External Affairs के Emigrate Portal पर उपलब्ध है, जहां से किसी भी Recruiting Agent की वैधता आसानी से जांची जा सकती है।
देहरादून पुलिस ने युवाओं को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध एजेंसी या व्यक्ति की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर क्राइम शाखा को देने की अपील की है।
