देहरादून: विकासनगर क्षेत्र के बादामवाला स्थित एक रेस्टोरेंट में आगजनी की घटना को लेकर थाना विकासनगर में मामला दर्ज किया गया था। इस घटना में दो पक्षों के बीच खानपान को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने रेस्टोरेंट के फूस से बने केबिन में आग लगा दी थी। हालांकि, मामला दर्ज होने के बावजूद अभियुक्तों के खिलाफ अभी तक कोई विधि सम्मत कार्रवाई नहीं की गई है।
इस मामले में उच्च अधिकारियों को सही तथ्यों की जानकारी नहीं दिए जाने के कारण प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली विकासनगर को तत्काल प्रभाव से कार्यालय अटैच कर दिया गया है। साथ ही, पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विकासनगर को पूरे प्रकरण की सत्यता की जांच करने और तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेस्टोरेंट में आग लगाने की घटना गंभीर है और इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी देहरादून ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की पूरी तरह से छानबीन की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
