हल्द्वानी: आज प्रतापपुर मोड़, चोरगलिया के पास दो कारें — ऑल्टो (UK 05E 0930) और i-20 (UP 32 MJ 9754) — आपस में जबरदस्त टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। सूत्रों के अनुसार हादसे में ऑल्टो कार में सवार पुष्कर गोवाड़ी (पुत्र बहादुर सिंह गोबड़ी, उम्र 52 वर्ष, निवासी बिगजड़ा झूलाघाट, पिथौरागढ़) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ऑल्टो कार चोरगलिया से हल्द्वानी की ओर जा रही थी।
दूसरी ओर, i-20 कार में एक दंपति और उनके तीन बच्चे सवार थे, जो हल्द्वानी से चोरगलिया की ओर जा रहे थे। टक्कर के चलते i-20 में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भेजा गया है।
दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई। सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। एसडीएम राहुल शाह और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र घटना स्थल पर पहुचे।



