हल्द्वानी। चौकी प्रभारी ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी से मिली जानकारी के अनुसार वाहन संख्या UK06- BD 9333 venue रुद्रपुर से हल्द्वानी आते समय टांडा जंगल के पेड़ से टकराने पर मौके पर 3 लोगो को घायल अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराये गये। जहाँ दो लोंगे को मृत घोषित किया गया, एक लड़की उपचाराधीन है।