
हल्द्वानी: हल्द्वानी में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे आरोप–प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस एक बार फिर मुखर नजर आई। शुक्रवार को विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हल्द्वानी में कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद पार्क तक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की और न्याय की मांग की। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज तक पुलिस उस कथित वीआईपी का पता नहीं लगा पाई, जिसके नाम पर रिजॉर्ट में बुलडोजर चलाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले की जांच में कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं। विधायक ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है और इसी क्रम में एक बार फिर कैंडल मार्च के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई जांच की मांग दोहराई और कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलता, तब तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा।

