हल्द्वानी: विगत वर्षा काल में गोला नदी में अत्यधिक पानी आने के कारण चोर गलियां रोड मजार के पास सड़क बह गई थी। इस समस्या को लेकर गोलापार की जनता ने कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सड़क की मरम्मत की मांग की थी। इसके बाद शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा सड़क मरम्मत की प्रक्रिया शुरू की गई। हालांकि, क्षतिग्रस्त सड़क के पास ही जनता ने धरना प्रदर्शन भी किया, जिसके चलते मौके पर थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अनिल कनौजिया ने बताया कि सड़क मरम्मत का काम शुरू हो चुका है और पेड़ काटने की प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क निर्माण का काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क को पूरी तरह से ठीक कर दिया जाएगा, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
वहीं, तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई सड़क को बनाने का टेंडर पहले भी किया गया था, लेकिन किसी कारणवश काम शुरू नहीं हो पाया था। हाल ही में दोबारा टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई है और अब काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
जनता की ओर से धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि सड़क की मरम्मत का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया है कि सड़क निर्माण का काम तेजी से किया जाएगा और जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा।