16 करोड़ के विकास कार्यों के साथ चुनावी मैदान में उतरी बेला तोलिया, जनता की सेवा को बताया जीवन का लक्ष्य

Spread the love

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के जिला पंचायत क्षेत्र 21-रामड़ी आनसिंह (पनियाली) से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया ने पत्रकार वार्ता कर अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया। वर्ष 2019 से 2024 तक जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने जिले में कुल 60 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य कराए, जिनमें उनके अपने क्षेत्र में लगभग 16 करोड़ रुपये की योजनाएं शामिल हैं।

बेला तोलिया ने बताया कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र की 15 ग्राम सभाओं – बजुनिया हल्दू, पनियाली, रामड़ी आनसिंह, लामाचौड़ खास, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, बच्चीनगर, जयपुर पाडली, ईसाई नगर, बसानी, कमलुवागांजा मेहता, चौसला रामपुर लामाचौड़, गुजरोड़ा, घुनी नंबर एक-दो – में सीसी मार्ग, पेयजल टैंक, शौचालय, पेयजल लाइन, पुलिया, सुरक्षा दीवार, सोलर लाइट, मंदिर सौंदर्यीकरण और मूल निर्माण जैसे कार्य कराए गए हैं। इसके अलावा जिला योजना और अन्य विभागों की मदद से 4 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कार्य भी कराए गए।

कोविड काल में उनके नेतृत्व में जिले के 27 जिला पंचायत क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण और स्प्रे मशीनों का संचालन किया गया, जिससे जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सका। उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले के आठों विकास खंडों में कूड़ा निस्तारण के लिए आठ कूड़ा वाहन भी चलवाए गए, जिससे स्वच्छता अभियान को गति मिली।

बेला तोलिया ने विरोधियों पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें चुनाव से रोकने के लिए भ्रामक शिकायतें कर न्यायालय की शरण ली गई, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे। उन्होंने पिछले चुनाव में निर्विरोध चुने जाने को लेकर प्रतिद्वंद्वियों द्वारा जनता के विश्वास को अपमानित करने के प्रयासों की भी निंदा की।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से होने के कारण उन्होंने जनसेवा को अपना ध्येय बनाया और सदैव अपने क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान के साथ खड़ी रही हैं। उन्हें ‘बाहरी’ कहकर लोगों के बीच खाई पैदा करने की साजिशें रची जा रही हैं, लेकिन वह इन प्रयासों से विचलित नहीं हैं।

बेला तोलिया ने विश्वास जताया कि स्वच्छ सोच के साथ चुनावी मैदान में उतरी हैं और जनता का आशीर्वाद उन्हें फिर से जनसेवा का अवसर देगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की निरंतरता बनाए रखना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी और क्षेत्र को एक मॉडल पंचायत क्षेत्र बनाने की दिशा में उनका संकल्प अटल है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *