- सीवर टैंकर और बाइक में जबरदस्त टक्कर
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
- अस्पताल में डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया
देहरादून। दिनांक 22/01/2024 को थाना पटेलनगर को सूचना प्राप्त हुई की माजरा कट के पास एक सीवर टैंकर संख्या UK07BR 7958 तथा मोटरसाइकिल संख्या UP 11 BL 0112 का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल व्यक्ति को उपचार हेतु महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अमरीश कुमार पुत्र हरपाल निवासी मुसाइक पोस्ट ऑफिस मुसाइक मुजफ्फराबाद, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। मृतक जोमैटो में डिलीवरी बॉय का कार्य करता था। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
